चाहे एसडीएम आवे या कोतवाल… हमे किसी का डर नहीं, कोटेदार के दबंगई का VIDEO वायरल

*चाहे मुकदमा लिखवाए दो जेल भिजवाय दो राशन तीन किलो प्रति यूनिट के हिसाब से ही बटिबय*

ज़ैद खान

मोतीपुर/बहराइच। योगी सरकार मे जनपद के मिहीपुरवा के घुमनाभारू के एक कोटेदार ने सरकार के उस फरमान पर पानी फेर दिया जब सरकार ने लॉक डाउन को लेकर 15 अप्रैल से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रति यूनिट पाँच किलोग्राम निशुल्क चावल देने का फरमान जारी किया है, लेकिन उक्त गाँव के दबंग कोटेदार ने शासन व प्रशासन को चुनौती देते हुए प्रति यूनिट वो तीन किलोग्राम ही गल्ला बाटने का चैलेंज कर रहा है।

https://youtu.be/lii1zmoWyMs

जब कोटेदार से ब्लाक कर्मियों ने जो वहाँ सत्यापन करने गए थे कोटेदार घनश्याम को ऐसा न करने की हिदायत दी तो उस दबंग कोटेदार घनश्याम ने कहा किसी को राशन नही देंगे l प्रति यूनिट तीन किलोग्राम ही चावल देंगे जो करना हो कर लो एसडीएम कोतवाल को भी बुला ली लिखवा दो मुकदमा जेल भी भेजवा दो नही बाटूंगा गल्ला। जो भी करना हो कर लो कि वीडियो भी वायरल हो गई है अब देखना है कि जिले के अधिकारी उक्त दबंग कोटेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है एक यक्ष प्रश्न बन चुका है जिसकी चर्चा आम हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन