सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनोती देते भू-माफिया ने किया करोड़ो की सरकारी जमीन पर कब्जा

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। करोड़ो रूपय की बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया से कोशों दूर योगी जी का बुलडोजर। नुमाइश चौराहे के पास बच्चा अस्पताल के सामने भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। ऐसा हम नही कहते जांच रिपोर्ट की आख्या में जिम्मेदार अधिकारियों ने साफ साफ कब्जा होना बताया है। उक्त जमीन का मानचित्र जो पास किया गया है वह मुख्य सड़क से 60 फिट दूरी पर है। 60 फुट छोड़कर उक्त भूमि की पैमाइश की जाए तो उक्त भू-माफिया की जमीन मौके पर पूरी है फिर भी उक्त भू-माफिया करोड़ो रूपय कीमत की सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर अवेध कब्जा करे हुए हैं और व कहता हैं कि किसी की ताकत नही जो ये जमीन अतिक्रमण मुक्त करा लें।

भू-माफिया का कहना है कि योगी का बुलडोजर भी हमारी सरहद को नही छू पायेगा-

एक तरफ तो सूबे की योगी सरकार भू-माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए anti-भू माफिया अभियान चलाकर कब्जा वाली जमीनों को माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इटावा में बड़ा भू-माफिया करोड़ो रूपय कीमत की सरकारी जमीन पर कब्जा कर योगी सरकार को सीधी चुनोती दे रहा है। तमाम शिकायतों के बाद जांच रिपोर्ट में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब्जा होना तो दर्शाया गया व उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी प्रेषित की गई लेकिन आज दिन तक इस बाहुबली भू-माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही अमल में नही लायी गयी जिससे अन्य भू-माफियाओं को भी योगी सरकार के सख्त लहजे का संकेत मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट