एयर शो का वीडियो खोजते-खोजते पिता को मिली पायलट बेटे की मौत की दिल दहला देने वाली खबर

कांगड़ा, । हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के रहने वाले पायलट कमांडर नमांश स्याल की मौत दुबई में एयर शो के दौरान हो गई। दुखद बात ये है कि उनके पिता यूटयूव पर एयर शो का वीडियो खोज रहे थे। तभी उन्हे तेजस के क्रेश होने और बेटे नमांश की मौत की खबर मिली।
नमांश के पिता जगननाथ स्याल परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पटियलकड़ गांव में रहते है। विंग कमांडर के पिता रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल हैं। उन्होंने बताया, मैंने अपने बेटे से गुरुवार को आखिरी बार बात की थी। उसने मुझे दुबई एयर शो में अपने परफॉर्मेंस को टीवी या यूट्यूब पर देखने को कहा था।

दुर्घटना के वीडियो फुटेज में विमान को अचानक ऊंचाई से गिरते और फिर आग के एक गोले में बदलते देखा जा सकता है। दुबई वर्ल्ड सेंट्रल स्थित अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं छा गया। भयभीत दर्शक बड़ी संख्या में बाड़बंद हवाई पट्टी के पीछे विशाल स्टैंड क्षेत्र में एकत्र हो गए। भारतीय वायुसेना ने एक्स पर एक बयान में कहा, आईएएफ को इस हादसे में हुए जानमाल के नुकसान पर बहुत दुख है और वह दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया जा रहा है। विमान बनाने वाली सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने कहा कि वह साहसी भारतीय पायलट की जान जाने से बहुत दुखी है।

दिवंगत विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता ने कहा, शाम करीब 4 बजे मैं यूट्यूब पर एयर शो के वीडियो सर्च कर रहा था, तभी प्लेन क्रैश की खबरें दिखीं। मैंने तुरंत अपनी बहू को फोन किया। वह भी विंग कमांडर है। कुछ समय बाद कम से कम 6 वायुसेना अधिकारी हमारे घर पहुंचे और मुझे एहसास हो गया कि मेरे बेटे के साथ कुछ बहुत बुरा हुआ है। परिवार फिलहाल तमिलनाडु के कोयंबटूर में नमांश के घर पर है। दो हफ्ते पहले वे हिमाचल से यहां आए थे ताकि अपनी 7 साल की पोती आर्या स्याल की देखभाल कर सकें, क्योंकि नमांश की पत्नी कोलकाता में ट्रेनिंग पर हैं। नमांश की मां वीणा स्याल सदमे में हैं और बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 1 = 3
Powered by MathCaptcha