सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच का विवाद थम नहीं रहा है। शुक्रवार को विधानसभा गेट पर धरने पर बैठे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के खाने में कोई विषैला पदार्थ मिला रहा है। उन्हें गद्दी से हटाने के लिए, किसी और को सीएम बनाने के लिए एक बड़ी साजिश रची जा रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से आहत पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश को खाने में जहर दिया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विधानसभा में धरने पर बैठे मांझी ने पत्रकारों से कहा, “नीतीश गुस्से में बोल रहे हैं कि वह 74 के और मैं 80 साल का हूं। मैं 1980 में विधायक बना और वो 1985 में विधायक बने थे। उनको तू-तड़ाक करके बात नहीं करना चाहिए था।”
आगे क्या बोले मांझी
मांझी ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री के खाने में साजिशन विषैला पदार्थ मिलाया जा रहा है, जिसके कारण वह कुछ दिन से पता नहीं क्या-क्या बोल रहे ताकि किसी को जल्दी से जल्दी मुख्यमंत्री का पद मिला। देखिए, उन्होंने पुण्यतिथि पर जीवित व्यक्ति पर फूल चढ़ा दिए और महिलाओं के लिए न जाने क्या-क्या कहा। उन्होंने मेरे लिए तू-तड़ाक किया, उनके संस्कार गिर गए हैं। बता दें, नीतीश ने विधानसभा में कहा था कि मांझी उनकी मूर्खता से मुख्यमंत्री बने थे।