
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है। अमेरिका, इटली और ब्रिटेन जैसे देशों में इस वायरस ने आफत मचा रखी है। भारत में भी कोरोना वायरस के तेजी से पैर पसार रहा है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पाबंदियों और लॉकडाउन को लेकर दुनिया को आगाह किया है।
इस वक्त दुनिया के तमाम देशों में कहीं आपातकाल लगा हुआ है तो कहीं पूरा देश लॉकडाउन है। भारत सहित तमाम देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है। भारत में इस समय लॉकडाउन की चर्चा तेज है कि क्या इसे फिर से बढ़ाया जाएगा। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां जल्दबाजी में खत्म की गईं तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं।
रॉयटर्स के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम घेब्रेयासस ने जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हर किसी की तरह डब्ल्यूएचओ भी पाबंदियां खत्म होते देखना चाहता है लेकिन, जल्दबाजी में पाबंदियां खत्म करने से घातक परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इससे सही तरीके से निपटना होगा।















