वैवाहिक जीवन में किसका चलेगा राज, एक क्लिक में जानिए इसका जवाब

यदि आप किसी व्यक्ति के स्वभाव और आदतों के बारें में जानना चाहते है तो उस व्यक्ति के शरीर के आकर, रंग और उसके पैरो के शेप को देखकर उसके बारें में अनुमान लगा सकते है कि वो व्यक्ति कैसा होगा | ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के अंगो, रंग रूप और उसके शरीर कि बनावट को देखकर व्यक्ति के बारें में पता किया जा सकता है कि उस व्यक्ति का आने वाला समय कैसा होगा |

किसी भी व्यक्ति के पैरो के शेप को देखकर ये पता किया जा सकता है कि उस व्यक्ति का व्यवहार, आचार – विचार, और कार्यक्षेत्र कैसा रहेगा | पति पत्नी के पैरो को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इन दोनों में से वैवाहिक जीवन में किसकी अधिक चलेगी और आने वाला वाला समय इन दोनों के रिश्ते के लिए कैसा रहेगा |

पैर के अंगूठे के पास वाली ऊँगली यदि बड़ी हो तो

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पैर के अंगूठे के पास वाली ऊँगली यदि बड़ी हो और बाकी कि उँगलियाँ छोटी हो तो ऐसे लोग अपने कार्यो को बड़े ही यूनिक तरीके से करते है | इस तरह कि ऊँगली वाले लोग हमेशा दूसरे लोगो पर हावी रहते है | ऐसे लोग हर जगह अपना मान सम्मान चाहने वाले होतें है | ये लोग चाहते है कि हर जगह लोग सिर्फ उन्ही कि बात सुने, उनका मान सम्मान करें | उनकी हर बात कि पालना करें | यदि इनके घर में कोई भी सदस्य इनकी इच्छानुसार नहीं चलता है तो इन्हे उस व्यक्ति पर गुस्सा बहुत आता है |

यदि इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो पति हो या पत्नी जिसकी भी पैर के अंगूठे वाली ये ऊँगली बड़ी होगी घर में उसी की ज्यादा चलेगी और यदि दोनों के पैरो की उँगलियाँ समान हो तो फिर दोनों में निश्चित रूप से अहम का टकराव होना तय है और दोनों में विवाद, लड़ाई झगड़ा जरूर होगा |

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

68 + = 76
Powered by MathCaptcha