शादी समारोह में न जाने पर पत्नी ने की आत्महत्या: मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

[ मृतका की फाइल फोटो ]

मोंठ, झांसी । कोतवाली इलाके के ग्राम पथर्रा कुम्हरार में शादी समारोह में न जाने पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने इस घटना को हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतका आरती की शादी छोटेलाल से हुई थी। बीते दिन आरती अपने ससुराल में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने की जिद कर रही थी, लेकिन किसी कारणवश उसका पति छोटेलाल उसे वहां नहीं ले जा सका। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहा जा रहा है कि नाराज आरती रात में अपने कमरे में सोने चली गई, जबकि छोटेलाल आंगन में सो गया।

सुबह जब आरती का बेटा कमरे में गया, तो उसने अपनी मां को फांसी के फंदे पर लटका पाया। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतका के मायके पक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरती की हत्या करने का आरोप लगाया है।

इस पूरे मामले पर मृतका के पति छोटेलाल ने सफाई दी कि आरती शादी समारोह में जाने की जिद पर अड़ी थी, जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। रात में वह कमरे में सोने चली गई और बाद में उसने फांसी लगा ली।

मृतका के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि आरती आत्महत्या नहीं कर सकती थी, बल्कि उसे मारा गया है। उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन