अलीगढ़,। जिले के गांधीपार्क के मोहल्ला कुंवर नगर में शटरिंग का काम करने वाले भूरी सिंह गोस्वामी की हत्या उसकी पत्नी व किराएदार महिला ने समलैंगिक का विरोध करने पर रस्सी से गला घोंटकर की थी। फिर शव को नाले में फेंक दिया था। जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है, जब अनैतिक संबंधों में महिला ने अपनी साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी हो। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक नगर सिटी अभिषेक कुमार ने गुरुवार को अलीगढ़ पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि गांधीपार्क के कुंवर नगर स्थित 40 फुट रोड पर बुधवार को किशन गोस्वामी के मकान के बाहर नाले में एक शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त किशन गोस्वामी के भाई भूरी सिंह गोस्वामी के रूप में हुई थी। भूरी सिंह शटरिंग सामान को किराए पर देने का काम करते थे। इस संबंध में किशन गोस्वामी ने भूरी सिंह की पत्नी रूबी, किराएदार हरिओम व डब्बू और डब्बू की पत्नी रजनी एवं हरिओम के दोस्त आशिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में भूरी सिंह की पत्नी रूबी व किराएदार डब्बू की पत्नी रजनी से पूछताछ में बेहद चौकाने वाले तथ्य सामने आए और पूरी परतें खुलती चली गई। मामला दोनों महिलाओं के बीच समलैंगिक सम्बन्धो का निकला। बताया कि रूबी व रजनी के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। पड़ोस में रजनी किराए के मकान में रहती थी। एक-दूसरे के यहां आने-जाने के दौरान दोनों के बीच अनैतिक संबंध बन गए।
रूबी व रजनी के बीच बने संबंध इस कदर प्रगाढ़ हो चुके थे कि साल भर पहले रूबी ने पति भूरी सिंह से जिद कर मकान की दूसरी मंजिल पर कमरा बनवा लिया। फिर रजनी को किराएदार बनाकर रख लिया। ताकि उनके संबंधों के बारे में किसी को पता न चल सके। फिर भी दोनों के बीच के संबंधों की जानकारी भूरी सिंह गोस्वामी को हो ही गई। भूरी सिंह इन संबंधों का विरोध करने लगे। भूरी सिंह ने कई बार पत्नी रूबी को समझाया और रजनी से दूर रहने को कहा। लेकिन रूबी संबंधों को खत्म करने को तैयार न हुई। इन्हीं संबंधों को लेकर भूरी सिंह गोस्वामी का पत्नी रूबी से विवाद होने लगा।
एक माह पूर्व ही रूबी व रजनी ने होली के दिन भूरी सिंह की हत्या करने की योजना तैयार कर ली। रजनी व रूबी ने पहले भूरी सिंह को शराब पिलाई फिर नशे में हो जाने पर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को भाई किशन गोस्वामी के घर के सामने इसलिए फेंका कि हत्या का आरोप किशन पर ही लगेगा। फिर अफवाह फैला दी कि भूरी सिंह किसी ठेकेदार से रुपये लेने गए थे और रात में घर नहीं आए। इस बीच रूबी ने किराएदार हरिओम की पत्नी रितु के मोबाइल फोन से पति भूरी सिंह को कॉल करने का नाटक किया। एसपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपि रूबी व रजनी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सूतली से बनी रस्सी व टेप बरामद कर लिया है।