अयोध्या को मिलेगी सौगात या फिर होना पड़ेगा निराश ?

अयोध्या से भाजपा का प्रतिनिधित्व लगभग 32 वर्षों से निर्वाध रूप से लगातार चला आ रहा है अगर बीच में एक पंचवर्षीय को छोड़ दिया जाये तो, अयोध्या से शुरू भाजपा का विजय अभियान  अश्वमेघ अश्व की तरह वर्ष प्रतिवर्ष बढ़ता गया, नित्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता गया, बीच में तत्कालीन विधायक मा लल्लू सिंह को सरकार में  मात्र राज्यमंत्री बनाकर अयोध्या की जनता को सौगात देने का एक मामूली प्रयास भी किया गया जोकि जनता के बीच उत्साह कम और निराशा अधिक दे गया कारण रहा अयोध्या की जनता उस समय भी मा लल्लू सिंह जी को कैबिनेट मंत्री के रूप में देखना चाहती थी जिसका विरोध भी आमजनता के बीच सामान्यतः दिखाई पड़ा लेकिन प्रतिफल के रूप में मिला कुछ नही, फिलहाल लल्लू सिंह द्वारा विकाश का खाका तैयार करने में कोई कोर कशर नही छोड़ा गया।

2017 से 2022 तक के भाजपा के सम्पूर्ण कार्यकाल में अयोध्या जी को सौगात के रूप में तत्कालीन विधायक वेदप्रकाश गुप्ता को भी मंत्री के रूप में देखने की आश जनता के आंखों में जागृत रही लेकिन मौका नही दिया गया।

अब फिर 2022 से 2027  में पुनः प्रचंड बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने के मौके पर एकबार फिर पुनः निर्वाचित विधायक वेदप्रकाश गुप्ता को मंत्री के रूप में देखने की जिज्ञासा अयोध्या की जनता में जागृत हो चुकी है।
अब देखना है अयोध्या को मंत्री की सौग़ात विधायक वेदप्रकाश गुप्ता जी को मिलती है या फिर राजनीति की भेंट चढ़ जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें