आप का चुनावी गीत! दिल्ली विधानसभा चुनाव में गूजेंगा ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को पार्टी के चुनाव प्रचार गीत का शुभारंभ किया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व अन्य मंत्री गण मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को पार्टी के चुनाव प्रचार गीत का शुभारंभ किया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व अन्य मंत्री गण मौजूद थे।

आआपा ने चुनाव प्रचार गीत “फिर लाएंगे केजरीवाल…” किया लाॅन्च

आम आदमी पार्टी (आआपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का प्रचार गीत “फिर लाएंगे केजरीवाल…” लॉन्च कर दिया है। इस वीडियो कैम्पेन सांग में दिल्ली में सत्तारूढ़ आआपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का फिल्मांकन किया गया है।

मंगलवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस गीत लॉन्च किया गया। इस अवसर पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और पार्टी के सांसद और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि हम लोग देखते हैं कि दिल्ली का चुनाव यहां के लोगों के लिए त्योहार की तरह होता है, जब हम सब नाचते हैं और झूमते हैं। आज आम आदमी पार्टी का यह तीसरा चुनाव प्रचार गीत लाॅन्च किया जा रहा है। इसे खूब शादी विवाह और पार्टियों में बजाएं और इसकी धुनों पर थिरकें। उन्होंने कहा कि इससे पहले के दो चुनावों में पार्टी ने अलग-अलग प्रचार गीत उस समय लाॅन्च किए थे, जिसे दिल्ली की जनता ने खूब पसंद किया था।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “फिर लाएंगे केजरीवाल…” ये गाना सुनकर जिसे डांस नहीं आता होगा, वो भी डांस करने लग जाएगा। आज यहां मनीष सिसोदिया और आतिशी भी कुछ उसी मूड में यहां दिख गए। इस मौके पर जब गीत बजाया गया तो कुछ युवकों और युवतियों ने वहां पर इस गीत की धुन पर डांस भी किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2014 में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव कैम्पेन सांग “ये वो चोला है कि जिस पर रंग चढ़े न रंग दूजा, हमने तो बचपन से की थी इस चोले की पूजा…” लाॅन्च किया था। उसके बाद वह गीत शादी-विवाह के अवसर पर डीजे पर भी खूब बजने लगा था। इससे पहले शायद ही किसी राजनीतिक पार्टी प्रचार गीत किसी शादी में बजा हो।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग आज ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। आआपा अपनी पूरी चुनावी तैयारी के साथ एक बार फिर सत्ता में आने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है। आआपा अब तक सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। कांग्रेस ने अब तक कुल 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है, जबकि भाजपा ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें