चुनाव में गड़बड़ करने वालो का खैर नहीं, जाएंगे जेल         

फ्लैग मार्च में जवानों ने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया जागरूक

वरुण सिंह / विकास सिंह

बलिया जनपद के चितबड़ागांव नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में सीआईएसएफ एवं पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया ।क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर कस्बा, रामपुर चिट, टीकादेवरी नगपुरा, कलना कझारी आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान सीओ सदर ने जगह-जगह रूककर आमजनों को एकजुट होकर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । कहा कि बिना किसी डर के मतदान के दिन अपने बुथ पर जाकर अपना वोट अवश्य डालें। गड़बड़ी करने वालों को चेताया कि यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने के साथ ही संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया । फ्लैग मार्च में थाने के एसआई एवं सिपाही सहित सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के 52 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव को दृष्टिगत कर कुल 1274 लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की गई है तथा 543 लोगों को अब तक पाबंद किया जा चुका है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक