क्या फिर बीजेपी में जायेंगे शत्रुघ्न सिन्हा? इन इशारों क्या मतलब निकाला जाए

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा एक टीवी शो में पहुंचे, जहां वो एंकर के सवाल-जवाब में फंसते दिखे, दरअसल हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 18 इंडिया के कार्यक्रम में शॉटगन के साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी पहुंची थी, हालांकि शो के दौरान एंकर ने कुछ ऐसे सवाल पूछ लिये, जिससे वो बचते दिखे, एंकर ने उनसे सीधे पूछा कि क्या वो बीजेपी में वापस जाएंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होने हां या ना नहीं कहा, बल्कि खामोश रहे।

तीखे सवाल
टीवी शो के दौरान एंकर ने शॉटगन से पूछा कि पीएम मोदी और वायनाड सांसद राहुल गांधी में अच्छा वक्ता कौन है, इस सवाल से शत्रुघ्न सिन्हा बचते दिखे, उन्होने सवाल के जवाब में खामोश की तख्ती दिखा दी, कार्यक्रम में उनके साथ पत्नी पूनम सिन्हा भी मौजूद थी, एंकर ने उनसे पूछा कि क्या शत्रुघ्न सिन्हा महानायक अमिताभ बच्चन से बेहतर कलाकार हैं, तो उन्होने इस सवाल के जवाब में हां कहा, उन्होने कहा कि हां मेरे लिये शत्रुघ्न बच्चन से बेहतर कलाकार हैं।

नीतीश को लेकर सवाल
कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी सवाल पूछा गया, एंकर ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होने इस सवाल के जवाब में भी खामोश का विकल्प चुना, इसके बाद पूनम सिन्हा से पूछा गया कि क्या शॉटगन घर में खामोश रहते हैं, तो इसका जवाब श्रीमति सिन्हा ने ना में दिया, तो फिर अगला सवाल पूछा गया कि लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा ने सपा के पक्ष में प्रचार कर सही किया था, तो उन्होने इसके जवाब में भी हां कहा।

वापस बीजेपी में जाएंगे
इसके तुरंत बाद एंकर ने पूनम सिन्हा से एक सवाल दागते हुए पूछा कि क्या शॉटगन वापस एक बार फिर से भाजपा की ओर जाएंगे, तो इस पर पूनम ने तपाक से कहा कि इस सवाल का जवाब खुद शत्रुघ्न सिन्हा देंगे, जवाब में सिन्हा ने एक बार फिर से खामोश की तख्ती उठा ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक