आचार संहिता के हटते ही विकास कार्यों में लगे पंख, अब पूरी होंगी लोगों की उम्मीदे

आजमगढ़। विधानसभा व विधान परिषद चुनाव के बाद अब जिले में एक बार फिर से विकास एक्सप्रेस रफ्तार पकड़ेगी। कारण कि आर्दश आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। नगरपालिका, जिला पंचायत, लोकनिर्माण विभाग, पंचायत समेत तमाम विभागों कार्य रूके हुए थे। अब इनके फिर से शुरू होने की उम्मीद है। कारण कि विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है।

विकास कार्याे की रफ्तार में अब लगेंगे पंख

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए फरवरी से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके बाद एमएलसी चुनाव ने भी विकास कार्याे की रफ्तार रोके रखा लेकिन अब इन्हें पंख लग जाएंगे। नगर पालिका चेयरमैन शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव कहते हैं कि फरवरी महीने से ही पुराने बजट पर किसी तरह से कामकाज चल रहा था। पिछले वर्ष तक हम लोगों को अब तक पंद्रहवें वित्त की दो किस्तें मिल जाया करती थीं। अब पंद्रह तारीख तक आने की उम्मीद है। पिछले वित्तीय वर्ष में 2.74 करोड की चार किस्तें आई थीं। इस वित्तीय वर्ष में दो किस्तें मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

गाइड लाइन के हिसाब से पूरा होगा काम

इसमें निर्माण के साथ ही जलकल का काम पूरा किया जाएगा। गाइड लाइन के हिसाब से काम पूरा किया जाएगा। पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। जिन मुहल्लों में पेयजल की समस्या आ रही है वहां मिनी नलकूप लगाए जाएंगे। सफाई के लिए काम किया जाएगा। खासकर शहर में दो कूड़ाघर आईटीआई व हथिया पुल पर छोटा डंपिंग ग्राउंड बनाया जाएगा। यहां शहर का कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा इसके बाद बड़ी गाडियों के माध्यम से इसे बड़े डंपिंग ग्राउंड में ले जाया जाएगा। इससे चौराहे चौराहे पर कूड़ा नहीं दिखाई देगा।

विकास कार्याे को हरी झंडी मिलते ही शुरू कार्य

वहीं जिला पंचायत के पास भी जिले का एक बड़ा बजट विकास कार्याे के लिए आता है। हालाकि आचार संहिता के पहले जो बजट पास हो गया था या जिनका टेंडर हो गया था उनपर काम जारी था लेकिन आचार संहिता की वजह से नए कार्याे पर रोक लगी थी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि जल्द ही नया बजट आने की उम्मीद है इसके बाद जिले के कई स्थानों पर नाली, सीसी रोड तमाम विकास के कार्याे को हरी झंडी मिल पाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें