
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक निर्मला भी मकान में विस्फोट होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत यह रही के फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर वहां से अग्निदग्ध दो लोगों को निकाल लिया। फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक यह विस्फोट अंगीठी में कुछ केमिकल कम्पाउंड गलती से डालने के कारण हुआ। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती ले जाया गया जहां से उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया गया। वहां उनका उपचार चल रहा है। राहुल पाल ने बताया कि सुबह समय लगभग 07.00 बजे थाना मुरादनगर अन्तर्गत एक निर्माणाधीन मकान में ब्लास्ट होने की सूचना पीआरवी पर प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल मुरादनगर थाने से फोर्स घटनास्थल पर पहुंची ।
मौके पर पहुंचने पर देखा कि निर्माणाधीन मकान में लगभग 08 व्यक्ति रहते थे जिसमें से 02 व्यक्ति घायल पड़े हुए थे जिनको तत्काल सीएचसी मुरादनगर भेजा गया । साथ ही फील्ड यूनिट, फायर सर्विस एवं एसीपी मसूरी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व जांच की गई। जांच में सम्भवत यह निकल कर आया पास में टायर बनाने वाली फैक्टरी है जिसमे कुछ केमिकल कम्पाउंड यूज होते है। जिसमें सल्फर व जिंक ऑक्साइड प्रयोग होते हैं जो एक्सप्लोजिव नेचर के हैं । छत पर व घायल व्यक्तियों के कपड़ाें पर भी उस मैटेरियल के ट्रेसेस पाये गये हैं । यह ज्ञात हुआ है कि अंगीठी जलाते समय उसमें यह मैटेरियल कहीं से डाल दिया गया।