शारदीय नवरात्र में मां देवी भोजेश्वरी मंदिर पर पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है(प्रेम कुमार शाक्य)

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय व जसवंतनगर के मध्य स्थित मौजा मलाजनी से दक्षिण दिशा में लगभग एक किलोमीटर दूरी पर ग्राम नगला भिखन भतौरा में विराजमान मां देवी भोजेश्वरी उर्फ मां भुजंग का मंदिर है। बताया गया है चैत्र मास व शारदीय नवरात्र के नौ दिनों में जो भी श्रद्धालु जवारे व झंडा चढ़ा कर यहां पूजा अर्चना वंदना करता है। उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।
देवी मां के नौ दिनों मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर के सेवादार और देखरेख करने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू ने मां देवी भोजेश्वरी के अस्तित्व के बारे में बताया कि अट्ठारह सौ शताब्दी में राजा महाराजा के काल में मलाजनी स्टेट हुआ करती थी और इसके राजा लक्ष्मीनारायण प्रताप सिंह थे। एक बार राजा लक्ष्मीनारायण को रात में स्वप्न आया कि उनकी स्टेट के ग्राम भतौरा में एक मौजूद खंडहर में माता भुजंग देवी की प्रतिमा दबी हुई है, अगले दिन सुबह राजा ने स्वप्न के बताए अनुसार उक्त खंडहर नुमा कटीली झाड़ियों में खुदाई करवाई तो लगभग 8 फीट ऊंची पत्थर की एक प्रतिमा निकली।राजा ने मां देवी भोजेश्वरी‌ उर्फ भुजंग देवी की उस विशाल प्रतिमा का वही एक मंदिर बनवा कर उसमें स्थापित करवा दिया। उसी दिन से राजा प्रतिदिन मलाजनी से नंगे पैर चलकर मां देवी भोजेश्वरी के दर्शन कर पूजा अर्चना करने लगा। राजा की सेवा भाव और देवी भक्ति के कारण राजा को एक सुंदर संतान की प्राप्त हुई। तभी राजा ने उस क्षेत्र का नाम मां भोजेश्वरी के नाम पर भीखन रख दिया जो वर्तमान में ग्राम नगला भीखन के नाम से जाना जाता है। प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि राजा प्रथा खत्म होने के बाद मंदिर की खस्ता हालत को मेरे बाबा जगन्नाथ प्रसाद शाक्य के द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया तब से लेकर अब तक मेरा परिवार निरंतर मंदिर के आधुनिक स्वरूप देने के साथ सेवा में लगा हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू ने बताया कि मंदिर के सेवादार मेरे पिता माताजी स्व. राम सिंह शाक्य और माताजी स्व. श्रीमती सुशीला देवी शाक्य की प्रेरणा स्रोत से ही मां देवी भोजेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया जहां मां की कृपा से गरीब निर्धन शोषित वंचित तबके के बच्चे शिक्षा ले रहे हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें