बहराइच : प्रशासन की मिलीभगत से योगी सरकार की “जीरों टालरेंस नीति”पर खनन माफिया लगा रहे पलीता

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से जरवलरोड मे अवैध खनन का धंधा का फल फूल रहा है।अवैध खनन से एक तरफ सरकार को लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो वहीं योगी सरकार की जीरों टालरेंस नीति को खनन माफिया और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है। जरवलरोड थानाक्षेत्र में पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन कर लाखों रुपये राजस्व का चूना सरकार को लगाया जा रहा है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र में फर्राटे भर रहे ट्रैक्टर-ट्राली

खनन माफियाओं को पुलिस और प्रशासन का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है। खनन माफिया योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीति को खुलेआम चुनौती दे रहे है।एक तरफ योगी सरकार और जिलाधिकारी अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करने की बात करते है,दूसरी तरफ खुलेआम चल रहा अवैध खनन पुलिस प्रशासन की मिलीभगत को उजागर कर रहा है।

योगी सरकार को खुलेआम चुनौती देकर जरवलरोड चौराहे से मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली दौडायी जा रही है। रायल्टी चोरी कर लाखों रुपयों की राजस्व चोरी खनन माफियाओं द्वारा की जा रही है। दिन रात चल रहे अवैध खनन कभी भी देखा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें