
बकेवर इटावा। नगर बकेवर में शास्त्री नगर में लॉर्ड मदर पब्लिक स्कूल के समीप किसानों के खाद के गड्ढों को राजस्व विभाग के लेखपाल ने जेसीबी चलवा कर खाद के गड्ढों को मिट्टी से भरवा कर पटवाया । जिससे पशुपालकों तथा किसानों को में भारी आक्रोश दिख रहा है वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से भी कार्य चल रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर बकेवर के मोहल्ला शास्त्री नगर में मुन्ना खां तथा सुमन त्रिपाठी के खेतों के सामने किसानों तथा पशुपालकों के लिए काफी बरसों से खाद के गड्ढे बने हुए हैं जिसका गाटा संख्या 1308 तथा रकवा 8 डिसमिल है जिस पर पूरन पाल चांदी लाल ,छोटे लाल पाल, राम बिहारी पाल ,राम सिंह संखवार, मानसिंह ,बैजनाथ पाल ,के खाद के गड्ढे हैं जिसमें वह काफी वर्षों से अपने पशुओं का गोबर डाल रहे हैं कुछ दिन पूर्व खाद के गड्ढों को लेखपाल ने बंद करवाने की कोशिश की थी ।परन्तु उप जिलाधिकारी भरथना के पशुपालकों द्वारा शिकायत करने पर खाद के गड्ढों को हटाने पर रोक लगाई थी। लेकिन फिर बकेवर क्षेत्र के लेखपाल व अधिशासी अधिकारी ने भू माफियाओं से मिलकर तथा लंबी रिश्वत लेकर किसान के खेतों में प्लाटिंग करवाने के लिए किसान के खेतों के आगे खाद के गड्ढों को पाटा जा रहा है ।जिससे पशुपालक परेशान है तथा भ्रष्ट लेखपाल खुलेआम रिश्वत लेकर पशुपालकों का शोषण कर रहा है वही अधिशाषी अधिकारी भी बेखबर नजर आ रहे हैं ।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके जबरन सरकारी भूमि पर करने वालों की जमीनों पर बुलडोजर चलाए जाएं जिसमें भू माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर सके वही बकेवर नगर में धूम माफिया सक्रिय नजर आ रहे हैं।