भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी एक बेहद संकटग्रस्त परिवार की बिटिया की शादी सामाजिक सहयोग से सम्पन्न हुई। राष्ट्र चेतना मिशन पदाधिकारियों ने विवाह समारोह में प्रीतिभोज की समस्त व्यवस्था के साथ ही अन्य उपहार भी भेंट किये। जहांगीराबाद के मोहल्ला रोगन ग्रान निवासी, एक पैर से दिव्यांग राजेन्द्र चौहान के घर में कुछ वर्ष पहले सिलेंडर फटने से आग लग जाने से सब कुछ नष्ट हो गया था, उक्त दुर्घटना में 3 बेटियों में उनकी बड़ी बेटी की मौत हो गयी तथा पत्नी भी बुरी तरह झुलस गई थी, जिनका आज भी इलाज लगातार जारी है। राजेन्द्र चौहान की बेहद विकट आर्थिक समस्याओं के कारण इसी वर्ष फरवरी में एक बेटी शीतल का विवाह भी राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा सामाजिक सहयोग से सम्पन्न कराया गया था। इसी प्रकार अब दूसरी बेटी शीतल को भी सामाजिक योगदान से विवाह सम्पन्न कर ससुराल विदा किया गया। शुक्रवार रात्रि को शीतल के ब्याह में राष्ट्र चेतना मिशन के पदाधिकारियों ने 300 लोगों के प्रीतिभोज की समस्त खाद्य सामग्री एवं किराना का सामान सहित 11 साड़ियाँ, ट्रैवल बैग, बिस्तर, नगद कन्यादान प्रदान कर नवविवाहित युगल को शुभकामनाएं प्रदान कीं। हिन्दू रक्षा दल जिलाध्यक्ष कुलवीर अहलावत एवं गीतांजलि जनकल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष विजय शर्मा की संस्थाओं द्वारा भी घरेलू सामान, फर्नीचर, कपड़े, बर्तन आदि का सहयोग किया गया। इस पुण्य कार्य में राष्ट्र चेतना मिशन की ओर से अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव सवदेश चौधरी, जिला सह संयोजक पिन्टू गूर्जर, जिला उपासना प्रमुख आचार्य कृष्ण मिश्रा, नगर सह संयोजक पलाश अग्रवाल, रवि पाल, राहुल पाराशर, जितेन्द्र कौशिक, विकास सिंह, सौरभ पाल, शुभ शर्मा, सोनू पाल, संकेत चौहान, सूर्या शर्मा, आशू पाल, आदि सम्मिलित रहे।