
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना मझोला के क्षेत्र खदाना निवासी नेम चन्द्र प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया गत 3 सितंबर को वह पाकबड़ा किसी काम से गए हुए थे। जहां उन्हें कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी वह थाना पाकबड़ा के ठीक सामने लगे एटीएम में पहुचे जहां एटीएम कार्ड से रुपए न निकलने पर एटीएम के बाहर खड़े दो युवकों ने मदद के लिए कहा और कार्ड बदलते हुए कहा मशीन में कुछ खराबी हो गई हैं। इसलिए पैसे नहीं निकल पा रहे हैं यह कहते हुए युवको ने कार्ड वापस कर दिया । नेमचंद ने बताया जब कुछ देर बाद वह घर पहुचे उनके मोबाइल फोन पर बैंक से एक बाद एक एक कर दो मैसेज प्राप्त हुए जिसमें खाते से एक एक लाख रुपए कर दो बार में दो लाख रुपए निकाले गए । इसके बाद जो 50 हजार रुपये की रकम निकाली गई वह दस दस हजार रुपए के रूप में पांच बार में निकाली गई।

पीड़ित ने बताया उन्होंने उसी दिन थाना साइबर में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमें कल थाना पाकबड़ा पुलिस ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश में टीम का गठन कर दिया गया है।