कानपुर । घाटमपुर सजेती के घुराऊपुर गांव में नहाने गए दो किशोर तालाब में डूब गए। ग्रामीणों ने किशोरो को तालाब से निकालकर आनन फानन एम्बुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों किशोरो को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। साजेती थाना क्षेत्र के घुराऊपुर गांव निवासी लालता प्रसाद दिवाकर का 16 वर्षीय बेटा दीपक पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त 15 वर्षीय सोनू पुत्र उजियारी के साथ गांव के किनारे स्थित तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान दीपक डूबने लगा तो सोनू ने उसे बचाने की कोशिश की।
तालाब में नहाने गए थे दोनों दोस्त, एक को बचाने में दूसरा डूबा दोनों की हुई मौत।
इस दौरान दोनों पानी में डूब गए ग्रामीणों ने किशोरो को पानी में डूबते देखा तो शोर मचाया शोर सुनकर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बास के सहारे किशोरो को तालाब से बाहर निकालकर आनन फानन 108 एम्बुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौक़े पर पहुंची साजेती पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ दोनों किशोरो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की एक को बचाने में दूसरा भी डूब गया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।