हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर में एक प्लाट तथा मकान पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर एक महिला ने उप जिलाधिकारी ऑफिस में जाकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को मौके पर जाकर जांच करके प्लाट में बने मकान का कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।
वहीं शिकायत में बताया गया है कि सुधा देवी पत्नी मुकेश कुमार उर्फ मनोज बाल्मीकि निवासी गिनौली किशनपुर सिकंदराराव अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी तो उसके पति ने उसका गला काटकर हत्या करने की कोशिश की थी। मायके वालों ने हस्तक्षेप करके उसके पति को तिहाड़ जेल भिजवा दिया था। वह गिनौली किशनपुर अपने बच्चों को लेकर वापस लौटी तो यहाँ इस ग्राम के निवासी पुलिस चौकीदार एवं अन्य दो दबंगों ने प्लाट पर और उसके बने कमरे पर कब्जा कर लिया। पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान से एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र को पढ़कर कोतवाल के लिए निर्देश जारी कर जांच के आदेश दिये हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने तुरंत पुलिस बल को मौके पर भेजकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। उपजिलाधिकारी के आदेश मिलते ही पुलिस भी जाँच में जुट गई है। वहीं पीड़िता ने उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से संतुष्ट होने की बात कही है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025: 30 नवंबर को पुलिसकर्मियों के लिए लगेगा चिकित्सा शिविर
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
‘छावा’ की रिलीज डेट बदली: अब वैलेंटाइन पर आएगी विक्की कौशल की फिल्म
मनोरंजन, बड़ी खबर