
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। देर शाम को थाना भोजपुर के गांव रानीनागल निवासी अब्दुल वाहिद पुत्र फकीरा के गन्ने के खेत मे अज्ञात महिला का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया। उप निरीक्षक रविंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर
पहुचे और आला अधिकारियों को महिला को धारदार हाथियार से बेरहमी से गर्दन काटकर हत्या किए जाने की सूचना आला अधिकारियों को दी

सबूत एकत्र करने के लिए फोरेंसिक टीम पहुची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए कुछ देर बाद पुलिस की मेहनत के बाद मृतका की शिनाख्त गांव जाहिदपुर निवासी जाफर की 50 वर्षीय बीवी सायरा के रूप में हो चुकी थीं। सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीणा एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा भी घटनास्थल पर पहुचे और बारीकी से निरीक्षण करने के बाद सभी सबूत एकत्र किए जाने के आदेश दिए।

पुलिस ने मृतका के पति जाफर की तहरीर के आधार पर देर रात गांव के ही 55 वर्षीय मुंतयाज व अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर भोजपुर अमरनाथ वर्मा को आला अधिकारियों ने आदेश देते हुए हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार किए गए के आदेश दिए हैं।