भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली सिकंदराराव क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में एक महिला की उपचार के दौरान मौत होने के कारण महिला के परिवार वालों ने अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया।
बता दें कि 58 वर्षीय महिला चंद्रवती निवासी नगला डांडा थाना हसायन को 1 दिन पहले रोड दुर्घटना में एक्सीडेंट होने के कारण उपचार के लिए नगर के हाथरस रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने निजी अस्पताल प्रबंधक, डॉक्टर व स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजन बताते हैं कि डॉक्टर ने गंभीरता से महिला का इलाज नहीं किया। जिसके कारण महिला की मृत्यु हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने परिवार वालों से बदसलूकी भी की है। वहीं घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिवार वालों ने कोतवाली सिकंदराराव पुलिस को मामले में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे बताया यह भी जा रहा है कि सिकंदराराव में कुछ दिन पहले भी लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लापरवाह अस्पताल प्रबंधक पर कोई भी आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिकंदराराव अशोक कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हुई है। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। तथा मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खबरें और भी हैं...
बांग्लादेश में छा सकता है अंधेरा…
बड़ी खबर, दुनिया