ट्रैक्टर-ट्राली की ठोकर से महिला की मौत बेटा गंभीर रूप से घायल

फाइल फोटो

हर्रैया,बस्ती। गोरखपुर अयोध्या हाईवे पर हर्रैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई तथा उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एक को सीएचसी कप्तानगंज  पहुँचाया गया। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम  कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया (चौहान पुरवा) निवासी मुन्नी देवी पत्नी जय प्रकाश उर्फ चंदू अपने बेटे कुंदन और मोहन के साथ हर्रैया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में  बीमार रिश्तेदार को देखने गई थीं। गांव के अन्य लोग भी ऑटो से गए थे। वहां से देख कर मुन्नी देवी बेटे कुंदन के साथ बाइक से घर आने के लिए निकलीं जैसे ही वह हर्रैया थाना क्षेत्र के झलियहवा विजरा गांव के पास  पहुंची थीं कि सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार मुन्नी देवी (43) की मौके पर ही मौत हो गई तथा कुंदन (20) और मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया‌। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट