भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गिजरोली में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है। मृतिका के परिजनों का आरोप है की पति करन निवासी गिजरोली ने रचना की हत्या की है। वही पति करन की माने तो रचना घर में रखे कूलर में करंट आने से उससे चिपक गयी और उसकी मौत हो गई। पुलिस अभी मृतिका के परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही कोई कार्यवाही अमल में लायेगी।