
सीतापुर। आज सीतापुर जिले की विधानसभा 153 मिश्रिख में भाजपा सरकार में राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कुतुबनगर के रामलीला मैदान में आयोजित नुक्कड़ सभा में जनता से भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव को जिताने की अपील की। वहीं उनकी सभा के दौरान एक महिला बेहोश हो गइ। इस अवसर पर जितिन प्रसाद ने कहा की इस विधानसभा क्षेत्र से मेरा पुराना रिश्ता रहा है। मेरे पिता का विशेष लगाव इस क्षेत्र से रहा है। भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार इस पौराणिक तीर्थ स्थान को मानचित्र पर लाना और यहां के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता होगी जिससे यहां की इकोनॉमी में सुधार होगा।
मिश्रिख के दधीचि कुंड व चक्रतीर्थ के सौंदर्यीकरण व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव, ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय, यतीन्द्र अवस्थी, सतीश शास्त्री आदि भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं नुक्कड़ सभा मे जितिन प्रसाद के भाषण के मध्य में ही सभा मे आई एक महिला बेहोश हो गई जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिस पर मजाकिया लहजे में श्री प्रसाद ने कहा कि भाषण कुछ ज्यादा लंबा हो गया तभी शायद परेशानी हो रही है।