फिलिस्तीनी कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बुधवार तड़के एक महिला पत्रकार की गोली लगने से मौत हो गई। फिलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री ने मौत की पुष्टि की है। अल जजीरा के लिए काम करने वाली महिला पत्रकार का नाम शिरीन अबू अकलेह है, उन्हें चेहरे पर गोली लगी थी। गोली लगने के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। शिरीन बुधवार को जेनिन शहर में इजराइली रेड को कवर कर रही थीं।
इजराइली आर्मी ने रेड की
जानकारी के मुताबिक, उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजराइली आर्मी ने रेड की। इस दौरान हुई फायरिंग में एक गोली उन्हें लग गई। इजराइली आर्मी पर हत्या का आरोप लगा है। वहीं, आर्मी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को संदिग्धों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। संभावना है कि फिलिस्तीनी गोलियों से पत्रकार की मौत हुई होगी। इजराइली आर्मी मामले की जांच कर रही है।
फिलिस्तीनी पत्रकार घायल
शिरीन एक अल जजीरा न्यूज चैनल की जानी-मानी पत्रकार थीं। उनकी ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, वह बीते 15 साल से इजराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर रिपोर्टिंग कर रही थीं। गोलीबारी में यरूशलम के अल-कुद्स अखबार के लिए काम करने वाला एक अन्य फिलिस्तीनी पत्रकार भी घायल हुआ है। फिलिस्तीनी पत्रकार की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कोल्ड ब्लडेड मर्डर
अल जजीरा ने एक बयान जारी कर इजराइली आर्मी पर हत्या का आरोप लगाया है। इसे एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर करार दिया है। अल जजीरा ने कहा- आर्मी जानबूझकर पत्रकारों को टारगेट कर रही है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन कर रही है। वहीं, इंटरनेशनल कम्युनिटी से हत्या के लिए आर्मी को जवाबदेह ठहराने की बात कही गई है।
इजराइली आर्मी ने पत्रकारों को टारगेट करने की बात से इनकार किया है। वहीं, इजराइली विदेश मंत्री यायर लापिड ने शिरीन की मौत को दुखद बताया है। लापिड ने कहा- मौत की जांच के लिए हम फिलिस्तीनी अथॉरिटी के साथ एक जॉइंट इन्वेस्टिगेशन करने के लिए भी तैयार हैं।।