
औरैया। सदर कोतवाली के मुहल्ला तिलक नगर में देर रात एक महिला की रिवाल्वर की गोली से मौत हो गई। गोली लगने से महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के ससुर को हत्या के आरोप में हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के मुहल्ला तिलक नगर निवासी सुधीर सिंह के पुत्र प्रभात उर्फ गोपक की पत्नी ज्योति की देर रात लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पहुंचे पिता अरविंद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति प्रभात सिंह उर्फ गोपक, ससुर सुधीर सिंह कुशवाह व सास कविता सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुत्री ज्योति की शादी प्रभात सिंह के साथ चार दिसंबर 2017 में हुई थी। शादी के बाद से ही तीनों आरोपितों द्वारा दहेज के लिए प्रताडित किया जाने लगा। दो साल पहले पुत्री को प्रताडित करने पर जब आरोपितों को समझाया, तो ससुरालीजनों ने व्यापार में घाटा लगने की बात कहते हुए रुपये मांगे, साथ ही तलाक देने की धमकी दी। इसके चलते कृषि भूमि बेचकर 23 लाख रुपये पुत्री के पति, ससुर व सास के खाते में ट्रांसफर किए। पति द्वारा कई बार तलाक देने की धमकी देकर पुत्री से तलाक के कागजों पर दस्तखत कराने के लिए कहा, लेकिन पुत्री ने दस्तखत नहीं किए। बताया गया कि 1 मार्च 2021 को वह पुत्री के ससुर सुधीर सिंह के कहने पर उसकी ससुराल छोड़ आया। लेकिन इसके एवज में ससुरालीजनों ने पुत्री के सभी जेबरात मंगवा लिए। पिता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने सभी जेबरातों को एक कंपनी में गिरवीं रखवाकर 6 लाख 72 हजार रुपये गोपक फिलिंग स्टेशन के खाते में रुपये भिजवाए।
पिता ने बताया कि पुत्री ने रविवार को मां को फोन करके बताया कि यह लोग मुझे मार डालेंगे। जिस पर मां ने जल्दी बुलवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन रात पत्नी के फोन पर किसी ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या हो गई है। इस पर वह अपनी पत्नी व भाई रवींद्र सिंह के साथ जब मौके पर पहुंचा तो पुत्री का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर प्रभात सिंह के नाम है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर पुलिस ने मौके से नामजद दहेज हत्यारोपी ससुर सुधीर सिंह को हिरासत में ले लिया है।










