लिव-इन-पार्टनर के पैसे न देने पर गला घोट कर उतारा मौत के घाट 

नई दिल्ली : पैसे की लालच कब किसी को इन्सान से हैवान बना डे कोई जान नहीं सकता. पैसे के लिए लोगो किसी का खून भी कर सकता है यही हुआ दिल्ली के सीलमपुर में बताते चले मंगलवार को जीनत नाम की महिला की हत्या हुई थी. इस मामले को पुलिस ने महज 11 घंटों में सुलझा लिया. हत्या के मामले में पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर अजय (35) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुलासा किया है कि जीनत उसे अपनी सैलरी के पैसे नहीं देती थी, जिसकी वजह से उसने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जीनत कुछ समय पहले ही सीलमपुर इलाके में रहने आई थी. उसके साथ लिव-इन पार्टनर अजय रहता था.

जीनत शादीशुदा थी, लेकिन काफी समय से अजय के साथ रह रही थी. वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थी, जबकि अजय बेरोजगार है.
पूछताछ में अजय ने खुलासा किया कि वह अक्सर उससे पैसे मांगता था. एक-दो बार देने के बाद जीनत ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. झगड़े के दौरान अजय ने जीनत के गले को दबा दिया और फरार हो गया.

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक