भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। दहेज की मांग पूरी न होने पर लिसाड़ीगेट क्षेत्र विवाहिता की हत्या कर दी गई। पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर जहरीला पदार्थ उसको पिला दिया। हंगामा होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों को नामजद करते हुए दहेज हत्या की तहरीर दी है। जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के रतनपुरी निवासी मेहरद्दीन ने अपने पुत्री यासमीन (21) का विवाह दो साल पहले लिसाड़ीगेट क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी मोनिस पुत्र अरीजुद्दीन के साथ किया था। आरोप है, ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थी, वे आए दिन यास्मीन के साथ मारपीट और उसका उत्पीड़न करते रहते थे। कई बार इस मामले को लेकर बातचीत भी हुई थी। बीती रात यास्मीन का फोन आया और पति द्वारा मारपीट की बात कही। परिजनों ने आरोप लगाया, रात्रि में ही ससुरालियों ने यास्मीन को जहरीला पदार्थ पिला दिया, जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया दिया, जहां उसकी गुरुवार को मौत हो गई। यास्मीन की मौत होते ही ससुराले वाले फरार हो गए। मायके वालों ने लिसाड़ीगेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बारे में इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि दहेज हत्या की तहरीर मिली है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।