
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के लिए आई महिला की हालत बिगड़ने पर उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया।रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। गुस्साये परिजनों ने पीएचसी पर जमकर हंगामा काटा। बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने की चर्चा है।
थाना बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम सिक्का वाला निवासी सुभाष की पत्नी कमलेश (24 वर्ष) गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन कमलेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले आए। कमलेश को पीएचसी में भर्ती कर दिया। दोपहर को हालत बिगड़ने पर परिजन कमलेश को बिजनौर लेकर जाने लगे। रास्ते में ही कमलेश की मौत हो गई।महिला की मौत से गुस्साये परिजनों ने पीएचसी पर शव रख कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया। परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से हुई है।
अस्पताल कर्मियों का कहना था कि महिला ठीक हालत में बिजनौर के लिए रेफर की गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। मामले में फैसला हो गया है।