महिलाएं अपनी मेहनत के बल पर हासिल कर रही मुकाम : डा. अरुणा अग्रवाल


गोरखपुर।
आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं है। अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत हर मुकाम हासिल कर रही हैं।

    यह बातें प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अरुणा अग्रवाल ने कही। वे सोमवार को नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रही थी। उन्होंने  छात्राओं की काउंसलिंग कर उनके जीवन में आ रही समस्याओं पर वृहद चर्चा की और अपना उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि महिलाओं को निर्भिक होकर अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा. पूजा नायक ने कहा कि मेहनत और प्रतिभा के बल पर महिलाएं समाज में उच्च स्तर पर पहुंच रही हैं और अपने सम्मान को बढ़ा रही हैं। 

अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा. राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि हम अपने पीढ़ियों को स्त्री का सम्मान करना सिखाना भूल गए हैं और समझाने में चूक गए कि हर औरत, औरत होने से पहले एक मनुष्य है और हर मनुष्य को एक मनुष्य का सम्मान करना आना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा डा. खुशी गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए अनुभव को छात्राओं के साथ साझा किया। संचालन गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. अर्चना दुबे ने किया। डा. रामेश्वर पांडेय, डा. प्रीति श्रीवास्तव, डा. दिव्या शर्मा, डा. सपना राय, डा. प्रवीन दुबे, डा. मनीष पांडेय, डा. दिवाकर, रामेश्वर पांडेय, बृजेश तिवारी, राजेंद्र द्विवेदी, चंद्रमौलि ओझा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...