नवादा पुलिस ने मंगलवार को तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये साइबर ठग महिलाओं को प्रेगनेंट करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे। इनके पास से 6 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कहुआरा के समीप बघार में बैठकर कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया। तकनीकी मदद एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर 03 अभियुक्त को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गयी।
इन लोगों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे लोग मिलकर ” ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (Baby birth service) एवं “Play boy service” (प्ले बॉय सर्विस) के नाम पर भोले भाले लोगों से संपर्क करते हैं। जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं उन्हें प्रलोभन देते है कि अगर महिला प्रेगनेंट हो गई तो 5 लाख रुपये एवं नहीं हुई तो 50,000 रुपये देने का झूठा वादा करते हैं। जब कोई महिला तैयार हो जाती तो रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपये से लेकर 20,000 तक की राशि ठग लिया करते हैं। पुलिस ने प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार पिता भागीरथ प्रसाद ग्राम कहुआरा थाना नारदीगंज जिला नवादा,भोला कुमार पिता सुख सागर महंतों ग्राम कहुआरा थाना नारदीगंज ,राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता गिरधारी प्रसाद ग्राम कहुआरा थाना नारदीगंज जिला नवादा को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के क्रम में इनके पास से 06 मोबाइल बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन के गैलरी / व्हाट्सएप चैट / फोटो / ऑडियो / लेने देन का ट्रांजेक्शन पाया गया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।