
बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व मुख्यमंत्री सुपोषण घर में चिकित्सा सुविधा, बिजली, पानी, शौचालय, भोजन, हीटर, साफ बेडशीट, साफ सुथरा कमरा, टीवी व सुरक्षा आदि की शासन के मंशानुसार चाक-चैबन्द व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने, सीएचसी में डिलेवरी के उपरान्त माॅ एवं बच्चे को 48 घंटे तक रूकने तथा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्रवार महिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता को सीएचसी शिवपुर, वीडीओ फखरपुर पूजा चैधरी को फखरपुर, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी प्रीती पाण्डेय को तजवापुर, सीडीपीओ एश्वर्या मिश्रा को रिसिया, विमला कुमारी को नानपारा, रूपाली सिंह को जरवल, सीमा इजराइल को महसी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अन्नया सिंह को विशेश्वरगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चित्तौरा की वार्डेन इरफाना तस्नीम को चित्तौरा, वार्डेन सुमन देवी को पयागपुर, वार्डेन योगिता त्रिपाठी को चर्दा, वार्डेन सावित्री पाल को मोतीपुर, वार्डेन पूनम चैधरी को कैसरगंज तथा वार्डेन पूनम देवी को सीएचसी हुजूरपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रथम भरण पर स्वास्थ्य केन्द्रों एवं मुख्यमंत्री सुपोषण घर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर आख्या उपलब्ध कराये। इसी प्रकार दूसरे भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर रात्रि विश्राम कर सीएचसी में डिलेवरी के उपरात माॅ और बच्चें को 48 घंटे तक रूकने से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर आख्या उपलब्ध करायें जिसके आधार पर माॅ और बच्चें को शासन के मंशानुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा सके। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीपीओ जी.डी. यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।










