कुशीनगर में तैनात होगा एंटी रोमियो का महिला दस्ता : एसपी

पर्यटन स्थली व एयरपोर्ट की सुरक्षा की होगी समीक्षा

कुशीनगर। नवागत एसपी के कार्यभार संभालने के साथ ही महापरिनिर्वाण स्थली क्षेत्र में एंटी रोमियो अभियान शुरू हो गया है। एसपी ने शोहदों पर कार्रवाई के लिए स्थाई महिला दस्ता तैनात करने की बात कही है।

उन्होंने बताया है कि महापरिनिर्वाण मन्दिर समेत सभी प्रमुख स्थलों व अन्तर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की जायेगी। सुरक्षा की दृष्टि से होटलों व गेस्टहाउस पर भी निगरानी सख्त की जायेगी।

एसपी ने सुरक्षा में पर्यटन पुलिस की भूमिका बढ़ाने की बात कही है। एक एसआई के नेतृत्व 14 पुलिसकर्मियों का दस्ता तैनात है।

एसपी ने चौराहों पर लगे ठप पड़े हाई फ्रीक्वेंसी सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को भी दुरुस्त करने की बात कही है। सुरक्षा को लेकर कुछ दिन पूर्व एडीजी ने पर्यटन स्थली की सुरक्षा पर रिपोर्ट मांगी थी।

दो दर्जन संदिग्धों से हुई पूछताछ

एसपी के निर्देश पर सीओ पीयूष कांत राय के नेतृत्व में बुधवार को रामाभार स्तूप परिसर, म्यांमार बौद्ध विहार, विपश्यना पार्क, महापरिनिर्वाण मन्दिर परिसर समेत अनेक स्थानों पर पुलिस टीम ने शोहदों व संदिग्ध युवक युवतियों पर शिंकजा कसा। पुलिस ने कई से पूछताछ की तो कई के परिजनों से मोबाइल पर बात कर हरकतों के बारे में बताया गया। सीओ ने बताया कि दो दर्जन संदिग्धों को डांट फटकार कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें