नई दिल्ली । भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने विश्व महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मैरीकॉम ने शनिवार को 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। आयरलैंड की केटी टेलर को पीछे छोड़ा इस स्वर्ण के साथ ही मैरी ने आयरलैंड की केटी टेलर को पीछे छोड़ दिया है। टेलर के नाम विश्व चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक थे। भारत की यह दिग्गज मुक्केबाज यूबा के फेलिक्स सैवॉन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सैवॉन के नाम इस चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक हैं। मैरीकॉम का इस प्रतियोगिता में यह छठा स्वर्ण पदक है।
मैरीकॉम के नाम विश्व मुक्केबाजी में सात पदक मैरीकॉम ने अब तक इस प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीते हैं, जिसमें छह स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल है। मैरी ने वर्ष 2002 से 2010 तक स्वर्ण जीता व वर्ष 2001 में रजत पदक अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराया इससे पहले मैरीकॉम ने सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराया।
मैरीकॉम ने ह्यांग मी को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में चीन की यू वू 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्वाधिक पदक
1. मेरीकॉम (भारत 2001-18) 48 kg / 45 kg / 46 kg: 6 गोल्ड, 1 सिल्वर
2. केटी टेलर (आयरलैंड 2006-16) 60 kg: 5 गोल्ड, 1 ब्राॉन्ज
पुरुष दिग्गज मुक्केबाज की भी बराबरी
मेरीकॉम ने स्वर्णिम छक्का जमाकर पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने वाले तीन बार के ओलंपिक चैंपियन क्यूबाई (1986-99) दिग्गज फेलिक्स सेवॉन की भी बराबरी कर ली है. फेलिक्स के नाम भी 6 गोल्ड मेडल हैं.
महिला-पुरुष : विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बराबरी
– मेरीकॉम (भारत 2001-18) 48 kg / 45 kg / 46 kg: 6 गोल्ड, 1 सिल्वर
– फेलिक्स सेवॉन (क्यूबा 1986-99) 91 kg : 6 गोल्ड, 1 सिल्वर
मणिपुरी स्टार मेरीकॉम ने 8 साल बाद विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने 2010 में ब्रिजटाउन में इसी भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था. 2006 में दिल्ली में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
गोल्ड मेडल : 2002 एंटाल्या (टर्की) 45 kg
गोल्ड मेडल : 2005 पोडॉल्स्क (रूस) 46 kg
गोल्ड मेडल : 2006 नई दिल्ली 46 kg
गोल्ड मेडल : 2008 निंगबो सिटी (चीन) 46 kg
गोल्ड मेडल : 2010 ब्रिजटाउन (बारबाडोस) 48 kg
गोल्ड मेडल : 2018 नई दिल्ली 48 kg
सिल्वर मेडल : 2001 स्क्रैंटन (यूएसए) स्क्रैंटन 48 kg
मेरीकॉम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से मात दी थी.
खिताब जीतकर मेरीकॉम भावुक हो गईं. मेरी ने कहा, ‘मैं इस जीत के लिए अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मुझे यहां समर्थन करने के लिए आए. मैं आप सभी की तहेदिल से शुक्रगुजार हूं. मेरे लिए यह महान पल है.