
[ महिला सम्मेलन नानपारा में मौजूद महिलाएं ]
नानपारा/बहराइच l अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रेरणा परियोजना के सहयोजक कैथलिक डायसिसन (लखनऊ) के तव्वाघान में नगर पालिका हाल नानपारा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नसीबुन निशा की अध्यक्षता में महिला सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुन्ता श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि फादर रोनाल्ड डिसूजा व महिला चौकी प्रभारी कल्पना सिंह रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कल्पना सिंह ने वर्तमान परिस्थियों पर प्रकाश डालते हुए महिला सशक्तीकरण पर विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन रुबीना ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉर्डिनेटर सिस्टर शालिनी का विशेष योगदान रहा।