
शहजाद अंसारी
बिजनौर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मिशन शक्ति अभियान के तहत गठित महिला सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें महिलाओं को उनके अधिकार क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई.
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मिशन शक्ति अभियान के तहत गठित महिला सुरक्षा समिति की बैठक थाना नगीना के प्रांगण में एसडीएम घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता व सीओ राकेश श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित की गई जिसमें महिलाओं को उनके अधिकार क्षेत्रों व पुलिस सेवाओं के बारे जानकारी दी गई। इस मौके पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने महिलाओं को सशक्त बनने व आस पास के माहौल में होने वाले महिला अपराधों के प्रति जागरूक रहने के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में जरीन खान, कमलेश सैनी, शादमा परवीन, ज्योति, रूपेश, हुमा नाज, पूजा, नरगिस शिवकन्या, सरिता रानी आदि महिलाओं ने भाग लिया।










