खलील अहमद
अलीगढ़। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद में गठित एण्टी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में महिला सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु बाजारों, कोचिंग सेन्टर, पार्क, मन्दिरों आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास भ्रमणशील रहकर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है एवं महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं से वार्ता कर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन की दिशा में चलाई जा रही महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181 व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक इंस्टाग्राम) आदि का सतर्कतापूर्ण उपयोग करने संबंधी जानकारियां देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने हेतु बताया जा रहा है।