मुंबई । अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आसानी से कर्ज देने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ओर से तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वित्तीय मदद करनेवाली कंपनी सेटिन क्रेडिटकेयर की ओर से `लोन दोस्त’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है।
बाजार नियामक को दी गई जानकारी में सेटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी ने फिनटेक प्लेटफॉर्म के तहत लोन प्रोडक्ट्स के लिए `लोन दोस्त’ के नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया है।
इस एप्लिकेशन से शहरी तथा अर्ध शहरी निवासियों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराया जा सकता है। शहरी और अर्ध शहरी भागों में रहनेवालों की छोटी पर्सनल लोन को आसानी से हासिल किया जा सकता है। लोन दोस्त मोबाइल ऐप की मदद से तत्काल लोन को प्राप्त किया जा सकेगा।