ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम कपूर के प्रयोग से होने वाले कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। आशा है कि आपको ये उपाय पसंद आएंगे और आप इनका प्रयोग कर अपने जीवन और भी बेहतर बना सकेंगे। पूजा-पाठ में कपूर का इस्तेमाल किया जाता है।
अक्सर नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए हम भगवान की तस्वीर को घर में लगाते हैं। घर के वास्तु को ठीक रखने के लिए हनुमान जी की मूर्ति लगाते हैं लेकिन उनकी तस्वीर या मूर्ति लगाने के भी कुछ नियम कि कहाँ लगाए और कहाँ नहीं। घर में हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति लगाने से सकारात्मकता रहती है। अपने घरों में इनकी मूर्ति या तस्वीर लगाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
यहां ना लगाएं हनुमान जी तस्वीर:
# हुनमान जी की तस्वीर या मूर्ति को बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि हनुमान जी बाल ब्रम्हचारी माने गए हैं।
# वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी का बल दक्षिण दिशा में सबसे ज्यादा होता है इसलिए इसे दक्षिण दिशा में लगाएं क्योंकि हनुमान जी सीता माँ की खोज दक्षिण दिशा में ही गए थे।
# इस दिशा में आने वाली नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं और सकारात्मक ऊर्जा फैलते हैं।
# हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाए जिसमें उनकी शक्ति दिखाई दे इससे दुश्मनों पर विजय पाई जा सकती है।