नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया


कुरावली/मैनपुरी- शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में एसडीएम की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे। आदर्श नगर पंचायत परिसर में आयोजित कार्यशाला के दौरान एसडीएम मानसिंह पुंडीर, ईओे डॉ0 कल्पना बाजपेई, जिला कोऑर्डिनेटर सुनीत गौतम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर की सफाई व्यवस्था, सिटीजन फीडबैक, अतिक्रमण आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही डीसी ने अपनी चर्चा में बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी को प्रतिमाह स्वच्छता हीरो का चयन सफाई कर्मियों में से किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक मुन्नालाल गौतम, लिपिक अदनान उल्ला खान, राहुल, निशुल दीक्षित, कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार, सफाई कर्मचारी रामदेव, अमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...