आईसीसी विश्व कप के दूसरे मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवरों में 105 रनों पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रिकॉर्डों की बात करें तो पाकिस्तान का विश्व कप में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले विश्व कप में पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर 74 रन है जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में बनाया था।
50 runs
34 balls
6 fours
3 sixes@henrygayle began his #CWC19 campaign in style with a quick fifty in West Indies' opener against Pakistan. https://t.co/ct1k9kmKkw— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है। उसका वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिनी में न्यूनतम स्कोर 43 है जो उसने 25 फरवरी 1993 को केपटाउन में बनाया था। वेस्टइंडीज ने ब्रिस्बेन में 9 जनवरी 1993 को पाकिस्तान को 71 रनों पर समेटा था। वेस्टइंडीज इसके अलावा पाकिस्तान की पारी को 17 दिसंबर 1992 को सिडनी में 81 रनों पर समेट चुका है।
Paceman @iamamirofficial became Pakistan's first bowler to take a wicket in #CWC19
He sent back Shai Hope early for 11. https://t.co/YjpuUnF1jh
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
बता दें कि इस मैच में गेल ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। 39 साल के गेल अब तक 2003, 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं और यह उनका पांचवां वर्ल्ड कप है, जिसमें उन्होंने 27 मैचों में 38.23 की औसत से 994 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 215 रन की एक पारी भी शामिल है।
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के
1. क्रिस गेल, 27 पारियां- 40 छक्के
2. एबी डिविलियर्स, 22 पारियां- 37 छक्के
3. रिकी पोंटिंग, 42 पारियां- 31 छक्के
4. ब्रेंडन मैक्कुलम, 27 पारियां- 29 छक्के
📽️ HIGHLIGHTS: Sheldon Cottrell's salute, Oshane Thomas' 🔥 spell, a quick fifty from Chris Gayle and Mohammad Amir's three-wicket haul.
Catch all the exciting bits from #WIvPAK 👇https://t.co/i1gTBkLkgW
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019