नाटिंघम. पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मोहम्मद हफीज (84), बाबर आजम (63) और कप्तान सरफराज अहमद (55) के शानदार अर्धशतकों के दम पर सोमवार को विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड को विश्वकप मुकाबले में 14 रन से हराकर सबको चौंका दिया।
On a scale of 😮 to 😵 how stunning was this catch from @chriswoakes? https://t.co/Z5UxjHoFbo
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 3, 2019
पाकिस्तान ने मैच में 50 ओवर में आठ विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर बनाया। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम जो रुट (107) और जोस बटलर (103) के शानदार शतकों तथा उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 334 रन ही बना सकी।
16 years after making his ODI debut in Pakistan's first game after the 2003 World Cup, @MHafeez22 put in a performance for the ages today in a famous win for his country.#WeHaveWeWill pic.twitter.com/vcKa4D2sZ6
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 3, 2019
अपना पहला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 105 रन पर आउट होकर एकतरफा अंदाज में हारने वाली पाकिस्तानी टीम ने इस जीत से ना केवल शानदार वापसी की बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हारने वाली मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस जीत से विश्व कप से पहले इंग्लैंड के हाथों वनडे सीरीज में 0-4 से मिली हार का बदला भी चुका लिया।
"We want you to explore the ceiling. How high can you go?" – England head coach Trevor Bayliss.
Today, England face Pakistan at Trent Bridge, where the hosts have twice broken the world record for the highest ODI total. Could they cross the 500-run barrier? pic.twitter.com/JnyQCPoIMx
— ICC (@ICC) June 3, 2019