यतेंद्र सेंगर
हाथरस/सासनी। संविलियन विद्यालय लुहेटा खुर्द में सासनी विज्ञान क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने की। मंच का संचालन प्रियंका यादव द्वारा किया गया ।
समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को बताया गया कि सन 1970 से हम प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाते हैं। प्रियंका यादव ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी को साफ सुथरा बनाना है। अंत में पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बंदना, मधु सागर, नंदकिशोर, अमित, अतुल आदि विद्यार्थियों ने प्रदूषण, वनों की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग आदि मुद्दों पर जागरूकता फैलाना के लिए शिक्षिका प्रियंका यादव के मार्गदर्शन में चार्ट बनाये। ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं ऑफलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय बिजलीघर सासनी, लुहेटा, समामई, रघनियां, लुटसान, प्राथमिक विद्यालय जरैया, सासनी नंबर 2 आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ पुष्पेंद्र सिंह, डॉ सतना, प्रियंका यादव, राजकुमारी उपाध्याय, रणजीत सिंह, नमिता, राहुल सागर, शैलेश, कल्पना गौड़, डॉली सिंह, नीलम सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं...