खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया शालिनी गुप्ता

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद।खोडा नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसके यु एन अंतर्गत स्वयं अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता द्वारा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई मित्रो व बच्चो के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए रैली निकाली गई,तथा आर आर आर सेन्टर के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा एक आर आर आर वैन को हरी झंडी दिखाकर निकाय क्षेत्र में भेजा गया।सोमवार को खोड़ा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बात करते हुए बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य शहर में हो रहे प्लास्टिक,किताबे,अन्य प्रकार के रीसाइकल होने वाले वेस्ट का कलैक्शन करना है,निकाय द्वारा पर्यावरण के बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक भी कराए गए व शासन से प्राप्त निर्देशों क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस पर नव निर्वाचित सभासद व अध्यक्ष महोदया द्वारा अधिशासी अधिकारी महोदया के साथ पर्यावरण के बचाव के लिए लाइफ प्रतिज्ञा ली गई, इसी के साथ निकाय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष, शालिनी गुप्ता अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता, कर अधिक्षक, राजस्व निरीक्षक,लिपिक, सभासद गण व पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...