टीम इंडिया के इंतजार मेें वर्ल्ड रिकॉर्ड, घरेलू टी-20 सीरीज की जानिए कब से होगी शुरूआत

दो महीने तक चले IPL के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया का इंतजार कर रहा है। 9 जून से भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज शुरू होनी है।

पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा

पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजरें लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होंगी। भारत अभी तक लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुका है और फिलहाल अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर खड़ा है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो वह लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन जाएगी।

इससे पहले टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप के आखिरी तीन मुकाबले जीतने के बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की सीरीज बिना कोई मुकाबला हारे जीती थीं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नजर आएगी नई टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए नई टीम इंडिया का चयन किया गया है। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

IPL में अपने जलवे बिखरने वाले उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टीम में मौका दिया गया है। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी भी IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में वापस लौट रहे हैं। दिनेश कार्तिक 3 साल बाद भारत के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आ सकते हैं।

इस टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। वहीं, ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे।

हार्दिक पंड्या- चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेले

पिछले कुछ समय से पीठ की चोट के चलते टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब टीम में वापस लौट आए हैं। IPL के 15वें सीजन में पंड्या बैटिंग और बॉलिंग दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।

बल्लेबाजी में 15 मैचों में जहां उनके बल्ले से 487 रन निकले, वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 8 विकेट चटकाए। हार्दिक के शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले ही सीजन में अपना पहला खिताब जीतने में भी कामयाब रही।

IPL में उनकी कप्तानी भी कमाल की रही। ऐसे में अनुभवी खिलाड़ियों के ना होने से हार्दिक की भूमिका अब टीम में और भी बढ़ जाएगी। उनके प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेगी, क्योंकि वो काफी समय के बाद ब्लू जर्सी में नजर आएंगे। अगर वह फॉर्म में लौटते हैं तो टीम इंडिया के लिए मिशन वर्ल्ड कप आसान हो जाएगा।

केएल राहुल-बैटिंग और कप्तानी दोनों पर रहेगी नजर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बल्लेबाजी टेलेंट के तो सभी कायल हैं, पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में राहुल को कप्तान के रूप में देखना काफी दिलचस्प रहेगा। IPL-15 में अपनी टीम लखनऊ को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले राहुल इंटरनेशनल लेवल पर एक युवा टीम के साथ गेम को किस तरह चलाते हैं, ये देखने का सभी को इंतजार है।

हालांकि, इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी हद तक केएल राहुल की बल्लेबाजी पर भी निर्भर करेगा। IPL 2022 में राहुल ने कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए 15 मैचों में 2 शतकों समेत 616 रन बनाए और ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर के बाद दूसरे नंबर पर रहे। क्या वे इंटरनेशनल लेवल पर अंडर प्रेशर रहते हुए ऐसा परफॉर्म कर पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी।

दिनेश कार्तिक- करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है सीरीज

IPL-15 में अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुने गए दिनेश कार्तिक को फैंस भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में फिनिशर के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है।

लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक को IPL-15 में अपने असाधारण प्रदर्शन का इनाम मिला है। कार्तिक ने बेंगलुरु के लिए खेलते हुए इस सीजन में 16 मैचों में 55 के औसत और 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। 10 पारियों में तो वे नाबाद भी रहे। वे टीम में विकेटकीपर की भूमिका भी अच्छे से निभा सकते हैं।

36 साल के कार्तिक के लिए ये सीरीज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है, ऐसे में इस खिलाड़ी के ऊपर फैंस समेत सभी चयनकर्ताओं की भी निगाहें रहेंगी।

उमरान मलिक-IPL में किया इंप्रेस, क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कर पाएंगे?

IPL में अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित करने वाले उमरान मलिक को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वे एक ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। IPL-15 में तो उमरान ने एक गेंद 157 KMPH की रफ्तार से भी फेंकी।

उमरान ने अभी तक IPL में 17 मुकाबले खेले हैं। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर काफी भरोसा दिखाया और सीजन के सभी 14 मैचों में मौका दिया। उमरान ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए। इसी दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट भी झटके। उमरान को दिग्गज भविष्य का स्टार बता रहे हैं। ऐसे में इस सीरीज में उनसे काफी उम्मीद होगी।

अर्शदीप सिंह- अर्शदीप से राहुल को होगी काफी उम्मीद

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में कोई खिलाड़ी अगर यॉर्कर किंग की कमी पूरी कर सकता है तो वो अर्शदीप सिंह हैं। पंजाब के लिए लिए IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी यॉर्कर गेंदों और डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया है।

IPL-15 में अर्शदीप ने पंजाब के लिए 14 मैचों में 10 विकेट चटकाए। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अधिकतर मुकाबलों के डेथ ओवर्स में निकलकर आया, जहां उन्होंने वाइड यॉर्कर्स गेंदों पर बल्लेबाजों को खूब छकाया। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाजों के आगे अर्शदीप कैसा प्रदर्शन करेंगे, ये देखना रोचक होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें