शाहजहांपुर ज़िला प्रशासन, नगर निगम व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अद्भुत उत्साह व समर्पण के साथ किया गया। जिसमें जिलाधिकारी समेत नगर के हज़ारों लोगों ने प्रतिभाग किया। योग समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, एडीएम संजय कुमार पाण्डेय, त्रिभुवन, डीपीएस राठौर व अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व महर्षि पतंजलि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
तदोपरान्त जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने योग का महत्व बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। योग महोत्सव की शुरुआत योग विज्ञान संस्थान के जिला प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने सूक्ष्म व्यायाम के बाद प्रणव मंत्र ॐ की मधुर ध्वनि व प्रार्थना के साथ किया। उसके बाद ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूक आसान, चक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन व शवासन तथा प्राणायाम के क्रम में कपालभाति, नाड़ीशोधन, शीतली, भ्रामरी व ध्यान के पश्चात संकल्प व प्रार्थना कराकर योग सत्र पूर्ण किया।
मंच पर ज्योति गुप्ता, गीता पाण्डेय, मृदुल गुप्ता व अभिनव शुक्ला ने व सहयोगी मंचों पर विपिन रस्तोगी, जवाहर लाल रस्तोगी, प्रमोद पाण्डेय, डॉ राजेन्द्र कुशवाहा, अनामिका अवस्थी व अर्चना दीक्षित ने आसनों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सभी सहयोगियों को संम्मानित भी किया। संस्थान के जिला मंत्री कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में हुए आयोजन में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी( न्यायिक) राशिद अली,सीएमओ डॉ आरके गौतम, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह।
ज़िला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजीव कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव, एसडीएम कपिल देव यादव, तहसीलदार सदर चमन सिंह समेत काफी संख्या में अधिकारीगण, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र छात्राओं एवं गणमान्य जनों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग कर योगासनों का अभ्यास किया। उधर, योग विज्ञान संस्थान के प्रशिक्षकों में संध्या गुप्ता व रचना चांदना ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, एसएसपीजी कॉलेज में सौरभ गोयल व प्रवीण मिश्र, नालंदा पब्लिक स्कूल उधरनपुर में जवाहरलाल रस्तोगी ने योगाभ्यास कराया।