
वैभव शर्मा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से बनने जा रही है। योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आज शाम 4:00 बजे एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान पूजा का आयोजन होगा। दूधेश्वर नाथ मंदिर के रमेश गिरी महाराज ने बताया कि योगी सरकार ने बीते 5 सालों में लोगों के हित के लिए कार्य किया है। एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ पुनः मुख्यमंत्री बनने जा रहे है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर चले और लोगों के हित में ओर ज्यादा कार्य करें, इसके लिए दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा पाठ का आयोजन होगा। योगी आदित्यनाथ ने पुराने कार्यकाल में संत समाज का बहुत सम्मान किया था। योगी जी के दूसरे कार्यकाल को लेकर संत समाज में बेहद खुशी और उत्साह है तथा उनके शपथ लेने तक दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा पाठ, कीर्तन आदि कार्यक्रम चलते रहेंगे और शपथ के समय घंटी बजा कर भगवान से योगी सरकार की कामयाबी की शुभकामनाएं मांगी जाएंगी।
मंदिर में पूजा के लिए आए भक्तों में भी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए काफी उत्साह है। पूजा करने आए भक्तों ने कहा योगी आदित्यनाथ धर्म और कानून में बेहतर संतुलन बना कर चलते हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि करते हैं कि उनका आने वाला कार्यकाल भी इसी तरह विकास कार्य करें।