ख़त्म हुआ इंतज़ार 22 को भारत में लॉन्च होगा ये शानदार स्मार्ट फ़ोन, जानिए क्या है खास

भारत में शाओमी के Redmi Note स्मार्टफोन्स अब तक लोगो की पसंद बना हुआ है.. इस बीच खबर ये भी आ रही है चीनी कंपनी अपने प्रोडक्ट शाओमी ‘रेडमी 6 सीरीज’ में रेडमी 6, रेडमी 6A और रेडमी 6 प्रो लॉन्च करने के बाद अब ‘नए  प्रोडक्ट रेडमी नोट 6 सीरीज’ के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार में है। ये  स्मार्टफोन 22 नवंबर को भारत में  लॉन्च होगा. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं. इवेंट दिल्ली-एनसीआर में होगा.

हालांकि इनवाइट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी किस शाओमी स्मार्टफोन करने वाली है। लेकिन शाओमी इंडिया ने एक ताजा ट्वीट में पुष्टि हो गई है कि लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो ही है। इनवाइट तस्वीर में “The New Note Rises” लिखा है, जो दर्शाता है कि आगामी स्मार्टफोन नोट सीरीज का होगा।

Redmi Note 6 Pro launch Confirmed

शाओमी ने इस साल 5 सितंबर को भारत में लेटेस्ट ‘रेडमी 6 सीरीज’ के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। शाओमी रेडमी 6, रेडमी 6A और रेडमी 6 प्रो की सफलता के बाद अब कंपनी ‘रेडमी नोट 6 सीरीज’ के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शाओमी 22 नवंबर को भारत में रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च करेगी।

 

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को थाईलैंड में सितंबर महीने में ही पेश किया गया है। शाओमी रेडमी 6 प्रो ब्लू, रोज, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 14,999 रूपए होने की संभावना है। शाओमी ने खुलासा किया है कि डिवाइस 23 नवंबर को ही ब्लैक फ्राइडे सेल में ऑफिशियल लॉन्च बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो

इसमें 6.26 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल्स है। इसका असपैक्ट रेशियो 19:9 है, 500 nits ब्राइटनेस क्षमता और 86 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इसके साथ ही इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एड्रिनो 509 GPU,4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं, जिनकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

Redmi Note 6 Pro

 

इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर आदि सुरक्षा के लिए दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 9 पर आधारित है। इसमें 4000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

 

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें दोनों साइड पर डुअल कैमरा सैटअप दिए गए हैं। जिसमें कि रियर साइड पर 12MP का प्राइमरी सेंसर डुअल पिक्सल ऑटोफोकस और f/1.9 अपर्चर के साथ है और सेकेंड सेकेंडरी 5MP का है जो डैप्थ सेंसिंग के लिए है। वहीं फ्रंट पर दिए गए डुअल कैमरा सैटअप में 20MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डैप्थ सेंसर है। इसके कैमरा में कुछ AI फीचर्स दिए गए हैं।

 

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, GPS, A-GLONASS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट और 3.5 मिमी हैडफोन जैक आदि हैं। इसका कुल माप 157.9 x 76.38 x 8.2 मिमी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें